Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wp-statistics domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/ekumjjfz/amarbharti.com/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the updraftplus domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/ekumjjfz/amarbharti.com/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/ekumjjfz/amarbharti.com/wp-includes/functions.php on line 6114
इटावा पुलिस द्वारा फर्जी एसओजी कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को किया गया गिफ्तार।- Amar Bharti Media Group राज्य, उत्तर प्रदेश

इटावा पुलिस द्वारा फर्जी एसओजी कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को किया गया गिफ्तार।

 

इटावा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में एसओजी इटावा व थाना इकदिल की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में फर्जी एसओजी कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर कई घटनाओं से सम्बन्धित माल बरामद कर किया है।

आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सम्पूर्ण जनपद में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान दिनांक 24.08.2020 को देर शाम थाना इकदिल पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि इकदिल की ओर से 02 मोटर साइकिल पर 04 अज्ञात व्यक्ति इटावा शहर की ओर से आ रहे है तथा उनके पास अवैध शस्त्र भी है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना इकदिल से टीमें बनाकर उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मानिकपुर मोड पर सघनता से चेकिंग प्रारम्भ की गयी।

कुछ समय उपरान्त इकदिल की ओर से 02 मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी जिन्हे पुलिस टीम द्वारा इशारा करके रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों मोटर साइकिल पीछे की ओर मोडकर भागने लगे तथा पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबन्दी करके 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्तों का एक साथी रात्रि के अधेरें का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में निम्न 07 घटनाओं को करना स्वीकारा है ।

प्रियंका गांधी ने शेयर किया उ०प्र० का क्राइम ग्राफ कसा सीएम योगी पर तंज

जो इस प्रकार हैं :-

  1. अभियुक्तों द्वारा क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर दिनांक 16.08.2020 को महेरा चुंगी के पास एक महिला से सोने की चैन छीन ले गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 421/20 धारा 420,406 भादवि पंजीकृत किया गया था।

 

  1. अभियुक्तों द्वारा क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर दिनांक 22.08.2020 को इन्द्रेश सिंह को बाइक चालान काटने का हबाला देकर 6900रू0 लेकर भाग गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 460/20 धारा 406,420 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

 

  1. अभियुक्तों द्वारा दिनांक 12/13.04.2020 की रात्रि को दिगम्बर जैन मन्दिर कटरा सेवाकली से सीसीटीवी का डीवीआर व अन्य सामान चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 240/20 धारा 457,380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

 

  1. अभियुक्तों द्वारा दिनांक 20.08.2020 को वादी बृजमोहन के मास्क न लगे होने के कारण डरा धमका कर 10000रू0 व एक मोबाइल फोन लेकर भाग गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 456/20 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

 

  1. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 20.08.2020 को इकदिल ओवर ब्रिज के ऊपर वादी इमरान से 89000रू0 व मोबाइल लेकर चले गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 304/20 धारा 420,406 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

 

  1. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 09.07.2020 को महिला एएनएम कर्मी के साथ मास्क न लगाने के कारण डराकर पर्श बदल लिया था जिसमें 10000रू0 आदि सामान रखा हुआ था जिसके सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 309/20 धारा 420 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

 

  1. अभियुक्तों द्वारा दिनांक 03.08.2020 को थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत स्थित विकास कालोनी स्थित बन्द पडे मकान से चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ00सं0 284/20 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

अभियुक्तों के कब्जे से बरामदगी के सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 311/20 धारा 420,411 भादवि तथा मु0अ0सं0 312/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम शेषपाल अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ– अभियुक्तों द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि हम सभी लोग फर्जी पुलिस कर्मी व क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर लोगों को डरा धमका कर ठगी, लूट व छिनैती की घटना कारित करते है तथा कोरोना काल में लोगों को मास्क न लगने पर लोगों को डराकर लोगों को ठगने का काम करते थे।

पत्रकार हत्याकांड: पिता ने लगाया थानाध्यक्ष पर संगीन आरोप, कहा ‘झूठ बोल रही है पुलिस’

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-

  1. शेषपाल यादव पुत्र भारत सिंह नि0 जैनई थाना जसवन्तनगर
  2. इमरान उर्फ बबलू पुत्र गफ्फार उर्फ मटरू नि0 पक्कडपुरा थाना जसवन्तनगर
  3. हरिशचन्द्र पुत्र भारत सिंह नि0 जैनई थाना जसवन्तनगर

विवरण बरामदगी-

  1. 112000रू0 नगद (विभिन्न घटनाओं से सम्बन्धित)
  2. 02 मोबाइल फोन (विभिन्न घटनाओं से सम्बन्धित)
  3. 01 डीवीआर
  4. 02 मोटर साइकिल घटना में प्रयुक्त
  5. 02 आईकार्ड
  6. 01 चैन पीली धातु
  7. 03 अगूंठी पीली धातु

पुलिस टीम– प्रथम टीम- श्री सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, श्री बी0के0 सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम।

द्वितीय टीम- श्री मदन गोपाल गुप्ता प्रभारी निरीक्षक इकदिल मय टीम।