मौसम विभाग ने यूपी को लेकर भीषण शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है बताया जा रहा है की सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बहराइच, श्रावस्ती हरदोई, गोण्डा, बस्ती, संतकबीरनगर और गोरखपुर में बेहद ठण्डे दिन की चेतावनी जारी की गयी है। आज 14 जनवरी को पश्चिमी यूपी और तराई के इन जिलों में दिन में ठण्ड का प्रकोप बहुत ज्यादा देखने को मिल सकता है. अगले 24 घण्टे में इन शहरों में शीतलहर के कारण दिन का तापमान और गिर सकता है।
बता दें की वैसे तो ठण्ड का असर हर जगह है लेकिन, झांसी, लखनऊ, आगरा, वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहरों में दिन में ठण्ड बाकी शहरों के मुकाबले थोड़ी कम पड़ी है। इन शहरों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है। हालांकि प्रदेश में सिर्फ 6 ही शहर ऐसे रहे जहां बुधवार को दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस या उससे उपर दर्ज किया गया।
ये शहर हैं – वाराणसी, लखीमपुर खीरी, चुर्क, प्रयागराज, फतेहगढ़ और झांसी. सबसे कम ठण्डा शहर झांसी रहा जहां तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इन शहरों में धूप निकलने के कारण लोगों को राहत मिलती आ रही है. हालांकि जिस तरह से पूरे प्रदेश में शीतलहर ने अपना दायरा बढ़ाया है उससे ये कहना मुश्किल है कि ये राहत कितने घण्टे की रहेगी. हालांकि 16 जनवरी से मौसम में थोड़े बदलाव की उम्मीद की सकती है।