राजधानी के लोगों को मिलेंगी राहत, सरकार लोगों के लिए बनवा रही हेल्थ कार्ड

e-Health Card Facilities To Be Implemented In Delhi By August 2021: Arvind  Kejriwal

नई दिल्ली। कोरोना के सक्रंमण तेज हुए दिल्ली सरकार ने देश की और लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हेल्थ सिस्टम को दुरूसत करने में जुटी हुई हैं। सरकार मरीजों के देखभाल संबंधी सेवाओ को भी जल्द से जल्द एक सिस्टम के अंतर्गत लाने की कोशिश कर रही हैं। इसको लेकर सरकार स्वास्थ्य सूचना प्रबधंक प्रणाली प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करना चाहती है। इस सिस्टम के माध्यम से ई-हेल्थ कार्ड (E-Health Card) जारी किए जाएंगे और एक्सेस के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।

हेल्थ हेल्पलाइन सेवा भी शुरू

दिल्ली सरकार के मुताबिक स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली के साथ ही हेल्थ हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की जाएगी और हेल्थ कार्ड के लिए पूरी दिल्ली में नए सिरे से सर्वे प्रारंभ किया जाएगा। जिससे लोगों को भी काफ़ी राहत मिलेंगी।

इस योजना के चलते काफी मरीजों को मिलेंगा लाभ

सरकार की इस योजना के चलते गरीबों को काफी लाभ मिलेंगा मरीजों की देखभाल के लिए सरकार ने सेवाएं जैसें अस्पताल प्रशासन, बजट और योजना, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, बैक एंड सेवा और प्रक्रियाओं आदि को इस सिस्टम के अंदर लाया जाएगा। ई-हेल्थ कार्ड इस सिस्टम के माध्यम से जारी किए जाएंगे और एक्सेस के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। डोर टू डोर सत्यापन कर हेल्थ कार्ड वितरित किए।

इस प्रोजेक्ट के लिए बुलवाई गई हाई लेवल मीटिंग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग भी की जिसमें उन्होंने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिकारियों ने प्रोजेक्ट को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का आश्वासन भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *