अमर भारती – हाल ही में तेलंगाना के महबूबनगर जिले के जड्चार्ला इलाके से एक घटना सामने आई है। जिसमें एक मां ने अपने बेटे की स्कूल ना जाने की बात से परेशान होकर ऑन-ड्यूटी पुलिस को फोन कर तुरंत उसके घर पहुंचने को कहा। फोन सुनते ही गश्त पर तैनात पुलिस सब कुछ छोड़कर महिला द्वारा दी गई लोकेशन पर पहुंची। वहां पहुंचकर महिला की बात सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए। महिला ने बताया कि उसका बेटा घर में छिपा हुआ है, और स्कूल जाने से मना कर रहा है। तो महिला ने पुलिस से उसके बेटे को स्कूल भेजने में उसकी मदद करने को कहा। यह बात जानकर पुलिस को पहले तो बहुत तेज़ गुस्सा आया, लेकिन बाद में पुलिस ने हालात को समझकर बच्चे से बात कर उसकी काउंसलिंग की। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को अपनी गाड़ी से स्कूल भेजा।
रिपोर्ट- अनुभव जैन