नई दिल्ली। भारत में सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। जल्द ही देश में त्योहार का सीज़न आने वाला है ऐसे में इसकी भारी मांग हो सकती है। सोने में देश के कई लोग निवेश करते है ऐसे में यह जानना बेहद आवश्यक है कि सोने के दाम कितने बढ़े या घटे है सोने के दाम का घटना या बढ़ना मुख्य रूप से शेयर मार्केट पर निर्भर करता है।
आज के दाम में हुई 20 रूपये की वृद्धि
देश में आज सोने के भाव में कुछ खास गिरावट देखने को नहीं मिली है । पूरे देश में आज 1 ग्राम सोने की कीमत कुल ₹4565 है आपको बता दें की सितंबर 20 तक इसकी कीमत ₹4545 कैरट है और अगस्त में इसकी न्यूनतम कीमत ₹ 45,280 थी।
क्या है सोना खरीदने का सबसे शुभ समय
हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार तृतीया का पूरा दिन ही खरीददारी या किसी भी अन्य शुभ कार्य के लिए शुभ माना जाता है. लेकिन ज्योतिषो के अनुसार सोने का संबन्ध सूर्य से माना गया है सूर्य की कृपा से जीवन के कई कष्ट दूर हो जाते हैं. इसी मान्यता को अधिकतर लोग मानते हैं और अपनी जिंदगी में सुख और समृद्धि के लिए सोना खरीदते हैं