अमर भारती : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों की घोषणा से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे की मामूली बढ़त लेकर 71.22 रुपये प्रति डॉलर पर रहा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिवाल बने रहने से भी रुपये को मजबूती मिली।
हालांकि कच्चा तेल की तेजी ने इसकी गति पर लगाम लगायी। बुधवार को रुपया 71.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को एफपीआई ने 248.94 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशक भी 262.75 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 56.19 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।