चोरी के सामान सहित आरोपी गिरफ्तार, कासिमपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हरदोई। कासिमपुर थाना पुलिस ने 17 नवंबर को हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेश पुत्र होरीलाल निवासी ककेनदुआ ने थाने में तहरीर दी थी कि उनके घर से अज्ञात चोर कुछ सामान चोरी करके ले गया है। मामले में पुलिस ने तत्काल अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान महिला उपनिरीक्षक प्रियांशी वर्मा व थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकदमे में प्रकाश में आए आरोपी चंदन पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम ककेनदुआ को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया एक स्पीकर और एक मोटर बरामद कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।

कासिमपुर पुलिस की इस तत्परता और कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।