बक्सर: बिहार सरकार की महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना के कार्यों में करीब 54 लाख रुपये के घोटाले के मामले में बक्सर पुलिस ने मंगलवार को वार्ड सदस्य और सचिव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला 2019 का है, जब जिले के पूर्व जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने एसडीएम केके उपाध्याय को जांच का आदेश दिया था.
जांच के दौरान गबन के मामला सही पाए जाने पर मामले में 8 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था और गबन का पैसा जमा करने का आदेश दिया गया था. इसी मामले में औद्योगिक थाना की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी गोरखराम ने बताया कि पिछले साल खुटहा पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में लाखों रुपये की राशि के गबन का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में अब वार्ड पार्षद समेत दो सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
इसमें थानाक्षेत्र के हितन पड़री निवासी जनार्दन पासवान, मंझरिया गांव निवासी सचिव राजकुमार शर्मा और गढ़नी निवासी सचिव मंटू यादव शामिल हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया है.
वहीं, अभी इस मामले में पंचायत के मुखिया सहित दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना में जिले में कई जगह अनियमितता पाई गई है. लेकिम इस मामले में बक्सर जिला अधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है.