नई दिल्ली। देश में जल्द ही बिजली की कमी हो सकती है जिससे बिजली का संकट आ सकता है। देश में दिन प्रतिदिन कोयले की कमी हो रही है। आपको बता दें देश में करीब 75 प्रतिशत बिजली कोयले से बनाई जाती है। इसका मुख्य कारण यह है कि कोयले से बिजली सस्ती पड़ती है। सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के मुताबिक 135 पावर प्लांट में से 16 के पास स्टॉक नहीं है और करीब 72 के पास केवल 3 दिन का ही स्टॉक मौजूद है बाकि अन्य के पास एक हफ्ते से भी कम का स्टॉक है।
देश में क्यों हुई कोयले की कमी?
कोविड 19 के बाद से ही पूरी दुनिया में इंडस्ट्रियल पावर की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में कोयले के आयात दाम बढ़ने के कारण कम हो गए है जिसका सीधा प्रभाव बिजली के उत्पादन पर पड़ा है। इसके अलावा भारत में मौजूद कोयले की खदानों पर खनन को लेकर दबाव बढ़ गया है।
कोयले के महंगे होने से पड़ा चीन में बढ़ी चिंता
हम सभी जानते है कि कोयले के महंगे होने से चीन में बिजली की भारी कमी हो गई है। इसके चलते चीन ने बीजिंग और शंघाई में ब्लैकआउट भी कर दिया गया है।