WhatsApp दुनियाभर में उपयोग किया जाने वाला सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इसमें ढेरों फीचर्स मिलते हैं और इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. कोरोना महामारी के समय इसकी उपयोगिता और भी बढ़ गई है.
ऑफिस वर्क से लेकर दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने तक सभी जगहों पर इसका इस्तेमाल होता है. इसलिए कंपनी इसे और भी बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स ऐड करती रहती है. आइए जानते हैं वॉट्सऐप में कौन से बेस्ट फीचर्स दस्तक देने वाले हैं.
वॉट्सऐप वेब यूजर्स के लिए वॉयस और वीडियो कॉल सपोर्ट
फिलहाल वॉट्सऐप के मोबाइल इंटरफेस वॉयस और वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है. हालांकि, WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही वीडियो और वॉयस कॉलिंग फीचर का सपोर्ट वेब इंटरफेस के लिए भी आ सकता है. फिलहाल ये टेस्टिंग फेज में है.
हिस्ट्री सिंक फीचर
इस अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से मैसेज और दूसरे चैट्स को एक डिवाइस से दूसरे में कॉपी कर सकेंगे. साथ ही इसकी मदद से यूजर्स अपने मैसेज कंटेंट को एंड्रॉयड डिवाइस से iOS में और iOS से एंड्रॉयड में कॉपी कर सकेंगे.
मल्टी डिवाइस सपोर्ट
इस फीचर की चर्चा पिछले काफी दिनों से हो रही है. वॉट्सऐप यूजर्स को अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए मल्टी-डिवाइस सपोर्ट ऑफर करने की तैयारी में है. ये अपडेट स्टेबल वर्जन में आना बाकी है.
हालांकि, इसे बीटा में स्पॉट किया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपना सिंगल अकाउंट एक ही समय पर अलग-अलग डिवाइसेज पर चला सकेंगे.
एक्सपायरिंग मीडिया
इसकी फीचर की टेस्टिंग काफी समय से चल रही है. नाम से ही समझा जा सकता है कि इस फीचर से रिसिपिएंट को भेजे गए इमेजेज, वीडियोज और GIFs जैसे मीडिया फाइल्स उनके चैट छोड़ते ही खुद ही डिसअपीयर हो जाएंगे और यहां मैसेज डिलीटेड जैसा कोई मैसेज भी नहीं दिखेगा.