फिंगरप्रिंट लॉक (Fingerprint Lock)
व्हाट्सएप ने कुछ महीने पहले एप की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए इसमें फिंगरप्रिंट लॉक का फीचर जोड़ा था. इसके जरिए आप एप को ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आप एप में जाकर सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद आपको अकाउंट में जाकर प्राइवेसी पर जाना होगा. यहां आप फिंगरप्रिंट को रजिस्टर करके इसे एक्टिवेट कर सकते हैं.
क्यूआर कोड (QR code)
व्हाट्सएप के इस फीचर के जरिए आप किसी भी व्यक्ति के व्हाट्सएप का क्यूआर कोड स्कैन करके उस कॉन्टैक्ट को एड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से कॉन्टैक्ट नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होती. आप अपने क्यूआर कोड को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर भी कर सकते हैं. इस फीचर से आप चंद सेकंड में कॉन्टैक्ट एड कर सकते हैं.
एडवांस सर्च (Advance Search)
व्हाट्सएप के इस फीचर के जरिए आप किसी भी डॉक्यूमेंट, फाइल, फोटो, वीडियो को नाम से सीधे सर्च कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी चैट के अंदर जाने की जरूरत नहीं होती. यह सर्च ऑप्शन आपको व्हाट्सएप में सबसे ऊपर दिखाई देता है. यह फीचर बड़े काम का है और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वीडियो कॉल/वॉयस कॉल का फीचर
जल्द ही व्हाट्सएप डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वीडियो और वॉयस कॉलिंग का फीचर आने वाला है. इससे डेस्कटॉप यूजर्स भी अपनी मीटिंग कर सकेंगे. व्हाट्सएप का यह फीचर तमाम वीडियो कॉलिंग एप को टक्कर देगा. इस फीचर के बाद व्हाट्सएप की लोकप्रियता में जबरदस्त बढ़ोतरी होने की संभावना है.