लालच का त्याग करें
चाणक्य के अनुसार लालच एक ऐसी बुरी आदत है जो व्यक्ति को सुख और शांति से दूर रखती है. लालच व्यक्ति को चैन से सोने नहीं देता है, व्यक्ति सदैव ही दूसरों की सफलता से जलता रहता है. मन में बुरे विचार लाता है और अपनी ऊर्जा को नष्ट करता है. जिस कारण व्यक्ति चाह कर भी परिश्रम नहीं कर पाता है और असफलता मिलने पर तनाव और नकारात्मक ऊर्जा से घिर जाता है. इसलिए जीवन में सुख और शांति चाहते हैं तो लालच से दूर ही रहें.
दूसरों को क्षमा करें
चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति जीवन में क्षमा करना सीख जाता है वह सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति पा लेता है. क्षमा करना एक श्रेष्ठ गुण है. क्षमा करने से व्यक्ति महान बनता है और दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करता है. क्षमा करने से शांति मिलती है.
निंदा रस से दूर रहें
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को निंदा रस से दूर ही रहना चाहिए. निंदा करना एक बुरी आदत है. समय रहते यदि इससे दूरी न बनाई जाए तो व्यक्ति को इसमें आनंद आने लगता है और धीरे धीरे वह भी बुराईयों को अपनाने लगता है. निंदारस से जीवन में समृद्धि नहीं आती है. इसलिए इससे दूर ही रहना चाहिए.