बॉलीवुड में ऐसे कई कपल रहे हैं जिन्होंने लव मैरिज की, लेकिन ये मैरिज कभी सफल नहीं हो पाई और दोनों के बीच तलाक हो गया. यहां हम उन एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जो जिन्होंने तलाक के बाद अकेले जिंदगी काट रही हैं और उनके पूर्व पति ने शादी कर ली.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने रीना दत्ता से 1986 में शादी की. लेकिन साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी की. रीना ने दोबारा शादी नहीं की.
इस कड़ी में सबसे पहले अमृता सिंह का नाम है. जिन्होंने सैफ अली खान से लव मैरिज की. लेकिन उनके बीच तलाक हो गया. सैफ अली खान ने करीना कपूर खान से शादी कर ली. जबकि अमृता सिंह सिंगल लाइफ जी रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय से शादी की लेकिन साल 2016 में उनसे तलाक ले लिया. अब करिश्मा अपने बच्चों की देखभाल करती हैं और उन्होंने दोबारा शादी नहीं की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने लगभग 20 साल बाद तलाक ले लिया. हालांकि दोनों ने शादी नहीं की है. लेकिन कहा जा रहा है अरबाज खान एक विदेशी मॉडल को डेट कर रहे हैं, जबकि मलाइका अपने से छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.