जल्द ही शुरू होगा तीसरी काउंसलिंग
उत्तर प्रदेश के 69000 शिक्षक भर्ती की तीसरी काउंसलिंग आज से शुरू हो रही है। इसमें ऐसे अभ्यर्थी शामिल होंगे जो पहली और दूसरी काउंसलिंग से वंचित रह गए थे। इस काउंसलिंग में वे लोग शामिल रहेगें जो भर्ती में आवेदन पत्र, शैक्षिक दस्तावेज, जाति व निवास प्रमाण पत्र में मानवीय त्रुटि के कारण पहली और दूसरी काउंसलिंग से वंचित रह गए थे ।
उन्हें इन गलतियों को सुधारने का मौका देते हुए उनके लिए जिलों में तीसरी काउंसलिंग बुधवार से शुरू हो रही है । काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों को 12 दिसंबर को नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे। बता दें की दो चरणों में 31 हजार 277 और 36 हजार 590 पदों का आवंटन किया जा चुका है तीसरी काउंसलिंग में ST के लिए 1133 पदे खाली है इन पदों को काउंसलिंग के जरिए भरा जाएगा ।