Airtel अपने ग्राहकों को अलग-अलग कीमत और फायदों के साथ कई प्रीपेड प्लान्स और पोस्टपेड प्लान्स ऑफर करता है. फिलहाल हम यहां आपको कंपनी के कुछ सस्ते प्रीपेड और पोस्टपेड डेटा प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. इन प्लान्स में डेटा और कॉलिंग समेत और भी कई फायदे ग्राहकों को दिए जाते हैं.
कंपनी एक 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ऑफर करती है. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को 2GB डेटा, फ्री कॉलिंग और 300SMS दिए जाते हैं. इस प्लान में 2GB डेटा लिमिट के बाद ग्राहकों को 1MB डेटा के लिए 0.50 रुपये चार्ज किया जाता है. इस प्रीपेड प्लान में फ्री हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन और एयरटेल एक्सट्रीम सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है.
इसी तरह कंपनी एक 179 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी ऑफर करती है. इस प्लान में फ्री कॉलिंग, 2GB डेटा और 300SMS दिए जाते हैं. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. साथ ही इस प्लान में 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस, फ्री हेलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
एयरटेल के सस्ते पोस्टपेड प्लान्स:
कंपनी के पोस्टपेड प्लान्स 399 रुपये से शुरू होते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग, 200GB तक रोलओवर के साथ एक महीने के लिए 40GB डेटा और रोज 100SMS मिलते हैं. इस लिमिट के बाद ग्राहकों को हर SMS के लिए 0.10 रुपये देने होते हैं. साथ ही इस प्लान में एयरटेल थैंक्स रिवॉर्ड्स के तहत शॉ एकेडमी और Juggernaut बुक्स का 1 साल का फ्री ऐक्सेस और एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
साथ ही ग्राहक और फैमिली कनेक्शन्स ऐड भी कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को रेगुलर प्लान (फ्री कॉलिंग, 10GB डेटा और रोज 100SMS) के लिए 249 रुपये और डेटा-ओनली सिम के लिए 99 रुपये देना होगा.
इसी तरह 499 रुपये वाले प्लैटिनम प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, 200GB तक रोलओवर के साथ 75GB मंथली डेटा और रोज 100SMS ऑफर किए जाते हैं. साथ ही इस प्लान में एयरटेल थैंक्स रिवॉड्स के तहत ग्राहकों को 1 साल का फ्री ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन, हैंडसेट प्रोटेक्शन, शॉ एकडेमी का लाइफटाइम ऐक्सेस, Juggernaut बुक्स मेंबरशिप और एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन ऑफर भी किया जाता है.