अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने एक बार फिर से भारतीय विश्वविद्यालयों की टॉप टेन सूची में जगह बनाई है. विश्वविद्यालय रैंकिंग एजेंसी यूएस न्यूज़ एंड वर्ल्ड की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में एएमयू को भारतीय विश्वविद्यालयों की सूची में चौथा स्थान मिला है. शताब्दी वर्ष में विश्वविद्यालय को रैंकिंग मिलना बहुत ही अहम माना जा रहा है. एएमयू के कुलपति ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी है.
सभी के प्रयासों का नतीजा
जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जो शताब्दी समारोह है, उसमें एक खुशनुमा खबर यूएस न्यूज़ एंड वर्ल्ड रैंकिंग के माध्यम से आई है. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को फोर्थ रैंकिंग किया है. प्रोफेसर तारिक मनसूर कुलपति ने छात्रों को मुबारकबाद देते हुए कहा है कि यह सभी के मिले-जुले प्रयास का नतीजा है. छात्र किसी भी संस्थान की रीड़ की हड्डी होता है और जिस तरह से उनका परफॉर्मेंस रहा है, पिछले दो साल में यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आगे बढ़ती रही है. इसको अलग-अलग मापदंडों पर अच्छे अंक मिले हैं.
छात्रों में खुशी का माहौल
रैंकिंग के आने से छात्रों में ही उत्साह का माहौल है. छात्र अशरफ अली ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि हमारी AMU को फोर्थ रैंक मिली है, तो हम इस बात से ज्यादा खुश हैं क्योंकि इस फोर्थ रैंकिंग में सारे स्टूडेंट की मेहनत है. छात्र का कहना है कि यहां जो रिसर्च की जाती है उसका भी बड़ा योगदान है. AMU को ऊपर लाने में, हम कोशिश करेंगे कि हम मेहनत करेंगे इस रैंक को और ऊपर लेकर जाएं.
छात्र सादान का कहना है कि हमारे जो स्टूडेंट हैं, बहुत मेहनत करते हैं और उसका परिणाम है कि फोर्थ रैंकिंग आई है. अभी हम फोर्थ रैंक पर है और अच्छी मेहनत करेंगे तो नंबर एक पर पहुंचाने कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.