पंजाब सरकार ने रेवेन्यू, जिलेदार और कैनाल पटवारी के कुल 1152 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं वे आज यानी कि 14 जनवरी 2021 से लेकर 11 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन पदों पर भर्ती के लिए जरूरी योग्यताएं, चयन प्रक्रिया और सिलेबस के बारे में-
न्यूनतम अर्हता:
ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री धारण करना अनिवार्य है. साथ ही साथ बेसिक कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है.
आयु सीमा:
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए. रिज़र्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को गवर्नमेंट के गाइड लाइन के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में शिथिलता भी प्रदान की जाएगी.
चयन प्रक्रिया:
पटवारी सहित सभी पर पदों पर पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जिसमें पहला स्क्रीनिंग रिटेन टेस्ट और दूसरा मेन रिटेन टेस्ट लिया जाएगा.
सिलेबस:
पटवारी सहित सभी पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें-
- जनरल नॉलेज से सम्बंधित कुल 20 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.
- मेंटल एबिलिटी या रीजनिंग से सम्बंधित 20 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.
- इंग्लिश लैंग्वेज और पंजाबी लैंग्वेज से सम्बंधित कुल 05-05 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.
- एग्रीकल्चर से सम्बंधित कुल 10 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.
- एकाउंट्स एंड मेन्सुरेशन से सम्बंधित कुल 25 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. तथा
- कंप्यूटर या आईटी से सम्बंधित कुल 15 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.