ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का अंत होने पर टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच गई. भारत ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑल आउठ करने के बाद अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे. इस तरह पहली पारी में 131 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 133 रनों पर छह विकेट गिरा दिए हैं. ऐसे में चौथे दिन भारत की जीत पक्की लग रही है.
ऐसा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन
तीसरे दिन कल के स्कोर 277/5 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा. रहाणे अपने कल के स्कोर में सिर्फ आठ रन जोड़कर एक रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. इस तरह अपने टेस्ट करियर में रहाणे पहली बार रन आउट हुए. उन्होंने 223 गेंदो में 12 चौकों की मदद से 112 रनों की पारी खेली.
रहाणे के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा भी 57 रनों के स्कोर चलते बने. जडेजा और रहाणे के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम का लोवर ऑर्डर ज्यादा रन नहीं बना सका और पूरी टीम 326 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान आर अश्विन 14, उमेश यादव 09 और जसप्रीत बुमराह जीरो पर आउट हुए.
इस तरह भारत ने पहली पारी में 131 रनों की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज़ जो बर्न्स सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें उमेश यादव ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. सिर्फ चार रनों पर पहला विकेट गिर जाने के बाद मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू वेड के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन बेहतरीन टच में दिख रहे लाबुशेन 28 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर रहाणे को कैच दे बैठे.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी सिर्फ आठ रन बनाकर चलते बने. स्मिथ को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड आउट किया. वहीं रविंद्र जेडजा ने मैथ्यू वेड (40) को पवेलियन भेजकर भारत को चौथी सफलता दिलाई.
98 रनों पर चौथा विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान टिम पेन भी सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. इस तरह 98 रनों पर सिर्फ तीन विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 99 रनों पर छह विकेट गवां दिए. हालांकि, इसके बाद पैट कमिंस और कूमरून ग्रीन ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया. कमिंस 15 और ग्रीन 17 रन बनाकर नाबाद लौटे.
भारत के लिए रविंद्र जेडजा ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और आर अश्विन को एक-एक सफलता मिली. हालांकि, भारत के लिए चिंता की बात यह है कि अब उमेश यादव इस मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. तीसरे दिन भी उन्होंने सिर्फ 3.3 ओवर ही गेंदबाजी की.