सैमसंग ने हाल ही में अपने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. वहीं अब कंपनी 14 जनवरी को अपनी Galaxy S21 सीरीज लॉन्च करने जा रही है, जिसकी प्री-बुकिंग शुरू की जा रही है. आप चाहें तो इसे ऑर्डर कर सकते हैं. Samsung की वेबसाइट के मुताबिक Samsung Galaxy S21 सीरीज स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करने पर 3,849 रुपये वाला फोन कवर बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है, साथ ही कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं.
तीन मॉडल होंगे लॉन्च
खबरों की मानें तो Samsung Galaxy S21 सीरीज के तहत कंपनी तीन मॉडल Galaxy S21, Galaxy S21 Plus और Galaxy S21 Ultra लॉन्च कर सकती है. सीरीज का Galaxy S21 Ultra S-Pen के साथ आने वाला पहला फोन होगा. कंपनी ने ये S-पेन अभी तक Galaxy Note और Tab सीरीज के साथ ही दिया था.
ये आइटम मिलेंगे फ्री
Samsung Galaxy S21 और Galaxy S21 Plus स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को पहले SmartTag और Galaxy Buds Live फ्री दिए जाने की खबर थी. वहीं अब जो कस्टमर्स Samsung Galaxy S21 Ultra की प्री-बुकिंग करेंगे, उन्हें Galaxy SmartTag और Galaxy Buds Pro मुफ्त दिए जाएंगे. माना जा रहा है Galaxy S21 को वॉयलेट, ग्रे, व्हाइट और पिकं कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा.