केंद्र सरकार ने सभी आईएएस को प्रति वर्ष अपनी संपत्ति का ब्योरा देने के दिए थे निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले यूपी के सभी आईएएस अधिकारियों को अपनी चल-अचल संपत्ति का को ब्योरा देने को कहा था ।
लेकिन कड़े निर्देश के बावजूद भी अभी तक 120 आईएएस अधिकारियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है। अधिकारियों को पहले 15 दिन का मौका दिया गया था।
इसके बाद फिर अवधि बढ़ाई दी गई थी । लेकिन मंगलवार को ब्योरा देने की अवधि समाप्त होने के बाद भी 120 आईएएस अफसरों ने अपनी चल संपत्ति और 30 ने अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया।
आपको बता दें की संपत्ति नहीं बताने वालों की पदोन्नति में मुश्किलें हो सकती है । बिना संपत्ति का ब्योरा दिए विजिलेंस क्लियरेंस नहीं मिलेगी।