नई दिल्ली। देश में करोना के मामले तेजी से बढते नजर आ रहे हैं। सरी लहर आने की आशंका के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक पैनल ने पीएमओ को रिपोर्ट सौंपी है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाला समय में करोना के मामले तेजी से बढते नजर आएगे। जिसमें लोगो की खासकर के बच्चो की सुरक्षा को मद्दनजर रखते हुए चेतावनियों पर अध्ययन कर तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां कर रही हैं। साथ ही साथ लोगो को स्तर्क रहने की चेतावनियाँ दी है।
अक्टूबर में आ सकती है तीसरी वेव
कोरोना तीसरी लहर अक्टूबर में आने की आकांशा जताई गई है। जिसके चलते खासकर बच्चो का ध्यान रखने की खास जरूरत है, क्योकि भारत में अब तक बच्चो का टीकाकरण नही हुआ है। एक रिपोर्ट के चलते बताया गया कि बच्चों में कोरोना का बिना लक्षण वाला संक्रमण भी देखा गया था और उनमें हल्के लक्षण भी पाए गए थे लेकिन पहले से बीमार व ज्यादा देखरेख वाले बच्चों के लिए यह काफी चिंता का विषय बन गया हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जो बच्चे पहले कोरोना के चलते अस्पतालो में भर्ती हुए थे उनके संख्या 60-70 प्रतिशत मामले ऐसे थे जिसमें बच्चों को या तो पहले से कोई बीमारी थी या फिर उनकी इम्यूनिटी कमजोर थी।
कैसे करे इसका बचाव
• कोरोना से बच्चो के बचाव के लिए सबसे पहले लोगो को समाजिक दूरी का पालन करना होगा साथ ही साथ मास्क का इस्तेमाल करना।
• कम खासी जुखाम में ही डाक्टर से सलाह लेकर बच्चो का इलाज कराना।
• इसके अलावा सामान्य वर्ग के बच्चों और पहले से बीमार बच्चों को वैक्सीनेशन की तत्काल प्राथमिकता दी जाए।