काबुल के एयरपोर्ट के पास गुरुवार को हुआ धमाका। गुरुवार शाम को लगातार दो धनाको के बाद देर रात तीसरा धमाका हुआ है।
नई दिल्ली। काबुल के एयरपोर्ट के पास गुरुवार को लगातार तीन धमाके हुए है। पहले दो धमाके शाम को लगातार कुछ मिनटों के अंतराल पर हुए, और तीसरा धमाका देर रात हुआ। इस धमाके में 100 से अधीक लोगों की मौत हो चुकी है। तरकिबन 120 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में 13 अमेरिकी कमांडो भी हैं।
धमाको की जानकारी
पहला धमाका एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ। दूसरा धमाका बैरन होटल जो की एयरपोर्ट के पास है वहां हुआ। जिस होटल में धमाका हुआ उसी होटल में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लगातार आतंकी हमले की आशंकाएं जताई जा रही थीं। अमेरिका, ब्रिटेन आदि ने आतंकी हमले की चेतावनी भी जारी की थी। 15 अगस्त को राजधानी काबुल पर कब्जा करने के साथ ही अफगानिस्तान में तालिबान राज की शुरुआत हो चुकी है।