
शाहाबाद (हरदोई)। कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी के मोबाइल, 2500 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जिले में अपराध की रोकथाम और लूट, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र चौधरी और उनकी टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजीत पुत्र वीरेंद्र पाल निवासी रुद्रपुर थाना रामचंद्र मिशन (शाहजहांपुर), अवनीश पुत्र भाईलाल और राहुल पुत्र भरत निवासी मोहल्ला रोशननगर सतवा कोतवाली सदर (शाहजहांपुर) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 29 सितंबर को पाली रोड स्थित सफीपुर गौशाला के सामने एक युवक से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। उसी दिन नगरपालिका के पास एक महिला से भी मोबाइल छीना था, जबकि तीसरी वारदात पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया के पास की थी। तीनों घटनाओं में मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।
कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।