एम्स में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला ठग पकड़ा गया

 

ठग ने अपनी एक महिला साथी के साथ मिलकर युवक से एम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर 30 हजार रुपये ठग लिए थे। जब वह एम्स में नौकरी जॉइन करने आया तो उसे ठगी का पता लगा।

नई दिल्ली. देहरादून के एक बेरोजगार युवक ने एम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कराया है। ठग ने अपनी एक महिला साथी के साथ मिलकर युवक से एम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर 30 हजार रुपये ठग लिए थे।

जब वह एम्स में नौकरी जॉइन करने आया तो उसे ठगी का पता लगा। इसके बाद वह ठग को पकड़ने उसके पीछे भागा। कुछ दूर जाने पर उसने ठग को पुलिस से पकड़वा दिया। आरोपी के पास से एम्स का फर्जी स्टैंप, अपॉइंटमेंट लेटर और फर्जी पास भी बरामद हुए हैं।

5,477 के खिलाफ मास्क न पहनने पर मामला दर्ज

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमांता चटर्जी है। मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला सुमांता नोएडा सेक्टर-58 में रह रहा था और नोएडा में ही गार्ड का काम करता था। इसकी एक महिला साथी भी है। जो फरार हो गई। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गैंग में और भी सदस्य हो सकते हैं। पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है।

दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल टीम ने नजफगढ़ एरिया के गैंगस्टर ज्योति को सूरत में दबोचा

पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और जांच की जा रही है। शक है कि इस गैंग ने और भी कई लोगों के साथ इस तरह से ठगी की है। जिसमें कोरोना के वक्त बेरोजगार लोगों को एम्स या अन्य सरकारी अस्पतालों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा गया हो। इसके पास से होटल की भी एक रिसीट मिली है।