दहशत में ग्रामीणः बाघ ने किया गाय का शिकार

सीतापुर। विकासखंड महोली के ग्राम बंजरिया में बुधवार सुबह खेतों में गाय का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि हमले के निशान और पगचिन्ह बाघ या तेंदुए के हो सकते हैं। ग्राम निवासी छोटे सिंह की गाय मंगलवार शाम से लापता थी, जिसकी तलाश के बाद बुधवार सुबह उसका शव गन्ने के खेत में मिला। शव का हिस्सा जंगली जानवर खा चुका था, जिससे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में पहले भी पालतू पशुओं पर हमले होते रहे हैं।

बाघ को पकड़ने के लिए लगेंगे 10 कैमरे
वन विभाग ने बाघ की गतिविधि और पगचिन्हों की पुष्टि के बाद क्षेत्र में 10 नए ट्रैप कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। दुधवा से आई एक्सपर्ट टीम और डब्ल्यूटीआई की टीम ने खेतों में मचान बनाकर मवेशियों को बांधा है ताकि बाघ को नजदीक लाकर ट्रेंकुलाइज किया जा सके। डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने बताया कि ऊबड़-खाबड़ खेतों में पगचिन्ह साफ न मिलने से कांबिंग में दिक्कत आ रही है। नदी किनारे से दूर बाघ को काबू करने की रणनीति बनाई जा रही है।

सीएम से मिले मृतक किसान के परिजन
महोली कोतवाली क्षेत्र के नरनी गांव में हाल ही में बाघ के हमले में मारे गए किसान शुभम दीक्षित के परिजनों से मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। सीएम ने मृतक के पिता वेद प्रकाश दीक्षित को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान महोली विधायक शशांक त्रिवेदी भी मौजूद रहे।

बिसवां में तेंदुए की दहशत
विकासखंड बिसवा के सरीखपुर पुलिया पर देर रात तेंदुआ देखे जाने की चर्चा से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने दावा किया कि गन्ने के खेत के पास तेंदुआ दिखाई दिया था। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडों और टॉर्च लेकर मौके पर पहुंच गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने तेंदुए जैसी आकृति को कुछ देर तक देखा, जो बाद में खेतों की ओर चला गया।