सिरौलीगौसपुर में टाइगर लाइब्रेरी का उद्घाटन, रामबाबू द्विवेदी ने किया फीता काट

बाराबंकी। श्रीकोटवाधाम चौराहे पर स्थित टाइगर लाइब्रेरी का सोमवार को भाजपा नेता रामबाबू द्विवेदी ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। यह लाइब्रेरी उच्च शिक्षा एवं बच्चों की तैयारी के लिए 50 सीटों की क्षमता वाली है।

इस अवसर पर रामबाबू द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यह लाइब्रेरी बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करेगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवी शुभम सिंह, विक्रम प्रताप सिंह बैरागी, दुर्गेश सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि दुर्गेश दीक्षित, सुरेश तिवारी, प्रेम नारायण वर्मा, सत्यनाम दास, संजीव सिंह, अनूप विश्वकर्मा, भुल्लर गुप्ता, गुडडू बाजपेयी, अजय कुमार रावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।