
सिंगाही खीरी। नार्थ खीरी- बेलरायां रेंज के फरदहिया गांव में सोमवार सुबह सड़क पर बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सुबह करीब आठ बजे फरदहिया से नौरंगाबाद जाने वाले खड़ंजा मार्ग पर जीत सिंह और गणेश के घरों के बीच बाघ रास्ते पर बैठा दिखाई दिया। खेतों की ओर जा रहे ग्रामीण जैसे ही वहां पहुंचे तो दहशत में लौटकर गांव पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी।
सूचना पर पीआरबी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की टीम दो घंटे की देरी से पहुंची। इस बीच ग्रामीणों की हलचल देख बाघ गन्ने के खेत में घुस गया और वहीं डेरा डाल लिया।
रेंज अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि ग्रामीण जिस जानवर को बाघ बता रहे हैं, वह दरअसल एक बड़ा तेंदुआ है। उसे पकड़ने के लिए उच्च अधिकारियों से पिंजरा लगाने की अनुमति मांगी गई है। वन विभाग की टीम मौके पर तैनात है और स्थिति पर नजर रखे हुए है।