
हरदोई, टोडरपुर। टोडरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सैदपुर माजरा निजामपुर में बरसात के दौरान एक कच्चा मकान भर-भरा कर गिर गया। मकान गिरने से परिवार बाल-बाल बचा, लेकिन हादसे ने उनके जीवन की दयनीय स्थिति फिर उजागर कर दी।
पीड़ित वेदवती पत्नी चन्दभाल ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने और मजदूरी पर निर्भर रहने के कारण उनके परिवार का भरण-पोषण कठिनाइयों में हो रहा है। उन्होंने वर्षों से आवास योजना का लाभ पाने की कोशिश की, लेकिन अब तक उन्हें पक्की छत नहीं मिल सकी। जो मकान पहले था, वह भी तिल-तिल कर गिर गया, जिसके कारण अब तिरपाल तानकर ही रहना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कई महीनों पहले पंचायत सचिव ने जांच की थी, लेकिन आज तक किसी सरकारी प्रतिनिधि ने हालात देखने या मदद देने का प्रयास नहीं किया। वेदवती ने जिला प्रशासन से आवास योजना का लाभ दिलाने और परिवार के लिए सुरक्षित रहने योग्य घर प्रदान करने की मांग की है।