आज है अंतरराष्ट्रीय किसिंग डे

जानें क्या है इतिहास

नई दिल्ली। आज ही के दिन हर साल अंतरराष्ट्रीय किसिंग डे मनाया जाता है। हर दिन कुछ न कुछ खास और किसी न किसी के लिए खास होता है। इसी तरह आज का दिन प्रेमियों के लिए बहुत खास है। हर साल 6 जुलाई को इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। किस को प्यार का इजहार कहा जाता है। अपने पार्टनर के प्रति प्यार को एक्सप्रेस करने के कई तरीकों में किस भी बहुत अच्छा तरीका है। एक अध्ययन में कहा गया है कि अपने पार्टनर को किस करने से रिश्तें की डोर काफी मजबूत होती है। इसके साथ ही यह मेंटल हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

यूनाइटेड किंगडम में हुई शुरुआत

बता दें कि किसिंग डे दुनियाभर के कई देशों में लोकप्रिय है। हालांकि, यह दिन क्यो मनाया जाता है यह कोई नहो जानता। वहीं माना जाता है इसको मनाने की शुरुआत यूनाइटेड किंगडम में हुई थी और बाद में यह विश्व के अन्य देशों में मनाया जाने लगा। 2000 के दशक में यह पूरे विश्व में हर साल मनाया जाने लगा।

संदेशों से मनाए किस डे

कोरोना महामारी के कारण अपनी और अपने पार्टनर की सेहत के लिए दूरी बनाना बहुत जरूरी है। इसलिए इस साल आप अपने पार्टनर को मैसेज के जरिए करें खुश।

किस डे के लिए खास संदेश

*तुम्हारे हाथों को चूम कर, छू के अपनी आँखों से आज मैंने, जो आयतें पढ़ नहीं सका, उन के लम्स महसूस कर लिए हैं- गुलजार 

*खुशी एक किस की तरह है। इसका आनंद लेने के लिए आपको इसे शेयर करना चाहिए- बर्नार्ड मेल्टजर

*किसी स्पेशल पर्सन के साथ किस उपचार की तरह फील होता है- लिसा मैकमैन

*कितना दूर सितारे दिखाई देते हैं  और कितनी दूर है हमारा पहला किस ,आह, कैसे आउटडेटेड मेरी हार्ट कोरोनरी- विलियम बटलर येट्स

*वह उस बारे में 10 इश्यूज जानती थी, फिर भी जब उसे किया तो उसके मन में कोई पर्सनल टाइटल नहीं था-मिशेल होडकिना 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *