बाँदा में बने नगर पालिका परिषद में आज टोल फ्री नंबर जारी करने का काम किया गया है। नगर पालिका परिषद पहुँच कर मंडलायुक्त ने इसकी शुरुआत की और लोगों को इससे होने वाले फायदे के विषय में बताया। व पूरी जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू ने बताया कि आज हमारे यहाँ से टोल फ्री नंबर की शुरुआत की गई है।
इसकी योजना हमारे और मंडलायुक्त के द्वारा बनाई गई थी ताकि शहर के लोगो की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जा सके। जिसके चलते आज इसकी शुरुआत की गई है। इस नंबरों के माध्यम से यदि कोई भी हमे फोन करता है और अपनी समस्या बताता है तो उसे हमारे कम्प्यूटर में नोट करते हुए तत्काल समस्या बताने वाले व्यक्ति को मैसेज भेजा जाएगा और उस मैसेज में उस कर्मचारी का नंबर उपलब्ध होगा जो उनकी समस्या का समाधान करेगा।
शिकायत कर्ता चाहे तो मेसेज में दिए नंबर पर स्वयं बात कर ले अन्यथा कर्मचारी उसे खुद फोन करके उस स्थान पर जाएगा और समस्या निस्तारण करेगा । शहर के लोगों की सभी समस्याओं का समाधान 12 घंटे के भीतर ही कर दिया जाएगा।
सभी समस्या मतलब जैसे लाइट की समस्या , नाली की समस्या ,साफ सफाई आदि । इसके अलावा यदि मकान निर्माण ,टैक्स आदि की समस्या होती है तो उसका भी समाधान किया जाएगा लेकिन उसमें समय लगेगा क्योकि इन कार्यों की प्रक्रिया लंबी होती है इसलिए इनमें समय लग सकता है। आज जो टोल फ्री नंबर की शुरुआत की गई है इससे लोगों को बार बार नगर पालिका के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे और लोगों के समय की भी बचत होगी।