“ट्रैक्टर तस्करी का तिकड़मी खेल: आधार–पैन के फर्जीवाड़े में आरोपी दंपति पर बड़ी कार्रवाई”

कोठी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर फर्जीवाड़े का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ कुटीघाट निवासी एक आरोपी दंपति पर दूसरों के आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर ट्रैक्टर निकलवाकर उन्हें अज्ञात लोगों के हाथों बेचने के गंभीर आरोप लगे हैं। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी रामनिवास पुत्र नौमीलाल की तहरीर पर कोठी पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित रामनिवास ने आरोप लगाया कि आरोपी अनिल कुमार पुत्र सियाराम, निवासी कुटीघाट ने उसके आधार और पैन कार्ड का दुरुपयोग करते हुए हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित दिनेश ट्रैक्टर्स, अवसानेश्वर रोड से 12 जनवरी 2024 को महिंद्रा ट्रैक्टर (UP 41 BJ 8699) और रोटावेटर निकलवाया था। आरोपी ने यह वादा किया था कि ट्रैक्टर को ईंट भट्ठे पर 35 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर लगाया जाएगा। इसके बाद 20 जनवरी 2024 को एक और आयशर ट्रैक्टर भी उसके नाम से निकलवा लिया गया।

आरोप है कि दोनों ट्रैक्टर बिना बताए अज्ञात लोगों को बेच दिए गए और पूरा पैसा हड़प लिया गया। जब पीड़ित ने ट्रैक्टर वापस न मिलने पर 2 दिसंबर को अपने पुत्र अमन और पत्नी सुशीला के साथ आरोपी के घर पहुँचकर पूछताछ की तो आरोपी अनिल व उसकी पत्नी शिवानी वर्मा ने न सिर्फ धमकाया बल्कि कोई जवाब भी नहीं दिया।

शिकायत पर कोठी थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया ने आरोपी अनिल और उसकी पत्नी के खिलाफ जालसाजी एवं धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का दावा है कि यह कोई पहला मामला नहीं है—अनिल कुमार कई वर्षों से आधार और पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर दर्जनों लोगों के नाम पर ट्रैक्टर निकलवाकर उन्हें उत्तर प्रदेश के बाहर राजस्थान, मुजफ्फरनगर, मेरठ समेत कई जगह बेच देता है।

सिर्फ पिछले दो-तीन वर्षों में उस पर 200 से अधिक ट्रैक्टरों को फर्जीवाड़े से बेचने का आरोप लगाया गया है, जिसमें ट्रैक्टर एजेंसी की मिलीभगत होने की आशंका गहरी हो गई है। पुलिस अब इस बड़े जालसाजी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।