ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से अधेड़ की मौत

हरदोई, अहिरोरी। ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे मृतक के परिजनों और आसपास के गांववासियों में शोक का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर 2025 को सुबह लगभग 08:30 बजे, छोटे लाल (70 वर्ष) पुत्र लीला पासी, निवासी ग्राम मढ़िया मजरा गोंडा राव, थाना बघौली, अपनी दुकान लगाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर संख्या UP30BM 1127 का चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था और सीधे उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के चलते छोटे लाल ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक नशे में था, जिससे यह दुखद घटना हुई। मृतक अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए गोंडा बाजार में बिसात खाने की दुकान लगाते थे। उनका परिवार दो बेटे और दो बेटियों का है, जो सभी विवाहिता हैं।

मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में लिया। शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। कोतवाली प्रभारी बघौली ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

परिजनों और गांववासियों में इस घटना से गहरा मातम छाया हुआ है।