यातायात माह-2025 के तहत खेरागढ़ में जागरूकता अभियान का शुभारंभ, निःशुल्क हेलमेट वितरित

खेरागढ़। सोमवार को ‘यातायात माह-2025’ के तहत थाना खेरागढ़ क्षेत्र के सैंया तिराहे पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। डीसीपी पश्चिमी अतुल शर्मा, एसीपी खेरागढ़ प्रीता दुबे तथा नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान बिना हेलमेट चल रहे दुपहिया वाहन चालकों को रोका गया और उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुए निःशुल्क 50 हेलमेट वितरित किए गए। वहीं, हेलमेट पहनकर सुरक्षित रूप से सफर कर रहे वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।

डीसीपी अतुल शर्मा ने कहा —
“हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षा के महत्वपूर्ण साधन हैं। इनके प्रयोग से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।”

चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने बताया कि नगर पालिका और पुलिस मिलकर शहर में सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।

एसीपी प्रीता दुबे ने कहा कि युवा पीढ़ी को जिम्मेदार ड्राइविंग अपनाकर समाज के लिए प्रेरणा बनना चाहिए।

यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे निगरानी व्यवस्था और प्रभावी हो सके। पुलिस टीम ने लोगों से नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की अपील की।

कार्यक्रम में ईओ मोहम्मद रज़ा, थानाध्यक्ष मदन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमार सहित पुलिस विभाग की टीम मौजूद रही।