नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार की दोपहर 2 बजे सरिए से भरा ट्रक पलटने से 13 मजदूरों कि मौत हो गई। ट्रक में कुल 16 लोग सवार थे। हादसे में बचे तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें जालना के ज़िला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे में मौजूद सभी मजदूर मध्य प्रदेश के खरगोन के रहने वाले थे और मजदूरी करने महाराष्ट्र आये थे।
ट्रक पलटने की वजह
बताया जा रहा है कि हाईवे का नाम हिंदू हट्दय सम्राट था। पुलिस की जानकारी के मुताबिक तांडेगांव – दसरबीड सेक्शन से ट्रक की रफ्तार तेज हो गई थी। इसलिए वह बेकाबू होकर पलट गया और देखते ही देखते सरिए से भरे ट्रक के नीचे 8 लोग दब गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल थे। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
ट्रक में मौजूद मज़दूर ने बताई वजह
दुर्घटना में बचे मज़दूर ने बताया कि सड़क में पानी था और पीछे से एक बस को साइड देते वक्त ट्रक (MH 11 CH 3728) का एक टायर कीचड़ मे फंस गया और ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया।
ट्रक के अंदर लोहे के कई हजार छोटे टुकड़ें थे। ट्रक पलटने से 16 लोग उसके नीचे आ गए जो ऊपर की तरफ थे वे तो बच गए बाकि अन्य लोगों कि मौत हो गई।