
आगरा। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में एक चोर ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। केवल 24 घंटे में इस चोर ने 6 घरों में चोरी कर दी, जिसमें दो घरों से अकेले 60 लाख रुपये के आभूषण और नगदी की चोरी हुई। चोरी की घटनाओं ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
सुरक्षाबलों की सुस्ती और गश्त पर सवाल उठते हुए, पुलिस ने अब तक चोर का कोई सुराग नहीं पाया है। इस बीच चोरी का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
विकास नगर के निवासी उमेश वर्मा, जो जल निगम में इंजीनियर से रिटायर्ड हैं, ने बताया कि सुबह उठे तो देखा उनकी अलमारी का ताला टूटा हुआ था। चोरी में 276 ग्राम सोने के जेवरात, 2 किलो चांदी और 60,000 रुपये नगदी गायब थे। कुल कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
इसके बाद चोर ने प्रकाशपुरम के रहने वाले अमित कुमार के घर भी हाथ साफ किया। अमित कुमार ने बताया कि पूजा के दौरान अलमारी से जेवर निकालकर पूजा स्थल पर रखे थे। रात लगभग 3 बजे चोर छत के रास्ते से घर में घुसा और करीब 20 लाख रुपये मूल्य के जेवर और 2 लाख रुपये नगदी चोरी कर ले गया।
एक रिटायर्ड दरोगा के घर से भी चोर ने 12,000 रुपये चुरा लिए। इसके अलावा एक अन्य घर में भी चोर घुसा, लेकिन वहां बक्सा खाली मिलने के कारण कुछ नहीं ले सका।
स्थानीय लोग अब डर के कारण घरों की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
चोरी की यह श्रृंखला दिवाली जैसे त्योहार के समय हुई, जिससे आम जनता और घरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस अब इलाके में गश्त बढ़ाने के साथ चोर को पकड़ने के लिए टीम गठित कर रही है।