नई दिल्ली। देश में आये दिन मारपीट के हादसे बढ़ते जा रहे हैैं। ऐसा ही एक हादसा राजस्थान के अलवर जिले में घटित हुआ है। युवक 15 सितंबर को बास गांव से भरपुर अपने घर की ओर आ रहा था तभी रास्ता खराब होने के कारण युवक की बाइक पलट गई और 10 साल की बच्ची पर जा गिरी। यह देखकर बच्ची के परिजन और आस पास के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी । जानकारी के मुताबिक युवक ने अपना अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
युवक के परिजनों ने विरोध कर, गिरफ्तारी की मांग की
युवक की हालत गंभीर देखते हुए परिजन बेहद परेशान हो गए और युवक को एमएमएस अस्पताल में भरती कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवशयुवक उनकी मौका ए वारदात मौत हो गई। गुस्से में आए परिजनों ने अलवर भरवपुर मार्ग में शव रख कर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों की मांग है कि उन्हें 50 लाख कि आर्थिक सहायता और आरोपियो को गिरफ्तारी की मांग की। बताया जा रहा है कि युवक का नाम ओमप्रकाश है उनके पिता योगेश जारव ने रमीद, साजेज, मुबीना अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। युवक के परिजनों का कहना है की पुलिस आधिकारी आरोपियों से मिले हुए है और पुलिस द्वारा उनकी किसी भी प्रकार से सहायता नहीं कि जा रही है।
भाजपा ने मांगा मुख्यमंत्री से जवाब
भाजपा के लोगों ने युवक कि मौत पर बेहद दुख जताया है और उनकी पूरी तरह से साथ देने का वादा किया है। साथ ही साथ पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोल से घटना कि गंभीरता देखकर जवाब की मांगा की है।