
लार। राखी बंधवाने मायके जा रहे एक परिवार पर रास्ते में बड़ा हादसा हो गया। शनिवार को रामजानकी मार्ग पर लार पेट्रोल पंप के पास अचानक एक पेड़ बाइक पर गिर गया, जिससे पिता और एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मदनपुर थाना क्षेत्र के भिटहा निवासी संतोष (पुत्र रामदरश) अपनी पत्नी ममता और तीन बच्चों के साथ बाइक से लार थाना क्षेत्र के रावतपार स्थित ससुराल जा रहे थे। बरसात के बीच जब वे लार पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, तभी अचानक सड़क किनारे का पेड़ बाइक पर गिर पड़ा। घटना में संतोष और उनका बेटा शिवा की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक पर सवार मृतक की पत्नी ममता, बेटी शिवानी और सोनाली गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को हटवाकर शवों को बाहर निकाला तथा घायलों को सीएचसी लार पहुंचाया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की खबर लगते ही रावतपार से मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था।