नई दिल्ली। एक हफ्ते के अंदर कांग्रेस को दूसरा झटका लगा है। असम में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव के इस्तीफे के बाद अब त्रिपुरा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पीयूष बिस्वास ने कहा, “मेरे लिए इस पद से इस्तीफा देना बहुत दर्दनाक है। मुझे पार्टी की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं सोनिया गांधी का आभारी हूं। मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूं और मुझे अपने पेशे में वापस जाने की खुशी है।”
टीएमसी में हो सकते हैं शामिल
सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि बिस्वास भी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रही सुष्मिता देव ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सुष्मिता देव को राहुल और प्रियंका गांघी का करीबी समझा जाता था। पार्टी छोड़ अब वह टीएमसी में शामिल हो गई हैं।
टीएमसी कर रही आगमी विधानसभा चुनाव की तैयारी
त्रिपुरा में 2023 में विधानसभा चुनाव हैं। टीएमसी ने राज्य में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। चुनाव से पहले टीएमसी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। पिछली बार टीएमसी ने राज्य की 60 विधान सभा सीटों में से 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था।उनके एक उम्मीदवार मधुसूदन को सबसे ज्यादा 435 वोट मिले थे। यह राज्य के कुल मत का 0.3 प्रतिशत है। कांग्रेस के दो बड़े नेताओं का यूं टीएमसी में शामिल होना कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति पर भी कई सवाल खड़े करता है।