यूपी। उत्तर प्रदेश के गाजि़याबाद से एक ऐसी घटना सामने आ रही है। जो लोगों का दिल दहला रही है। यहां पत्नी के मायके जाने से नाराज़ होकर पति ने नहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद वहां से गुज़र रहे यूपी पुलिस के एक सिपाही व आस पास मौजूद लोगों ने पति को नहर से बाहर निकाला। लोगों की बहादुरी से पति की जान बच गयी हैं।
पत्नी ने की थी मायके जाने की जिद
यह मामला गाजियाबाद का है। यहां गाजियाबाद के मसूरी राहत कालोनी निवासी अजहरुद्दीन अपनी पत्नी रुखसार के साथ नहर किनारे बैठकर बात कर रहा था। रुख्सार मायके जाने की जिद पर अड़ी हुई थी। अजहरुद्दीन ने रुख्सार को बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। जिसके बाद नाराज पति ने नहर में छलांग लगा दी।
सिपाही और ग्रामीणों ने बचाई पति की जान
जिस वक्त पति ने नहर में छलांग लगाई ठीक उसी वक्त पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही नरेंद्र कुमार वहां से गुजर रहे थे। नरेंद्र कुमार ने अपनी जान की चिंता किये बिना ही नहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद वहां मौजूद अन्य युवक ने भी छलांग लगाई। लोगों ने बहादुरी से अजहरुद्दीन की जान बचा ली।