ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, चालक फरार

आगरा। मुरैना निवासी एक मजदूर की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने थाना एत्माद्दौला में अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के पोरसा कस्बे का रहने वाला 40 वर्षीय मेघ सिंह पुत्र रामदीन कुछ दिन पूर्व आगरा में घाट स्थित सीमेंट गोदाम पर मजदूरी का काम करने आया था। गुरुवार रात लगभग 8 बजे वह गोदाम के गेट के पास खड़ा था। तभी सीमेंट से भरा एक ट्रक तेज गति से आया और अनियंत्रित होकर मेघ सिंह को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग निकला। गंभीर रूप से घायल मेघ सिंह को उसके साथी मजदूर तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी होने पर थाना एत्माद्दौला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मुरैना से आगरा पहुंच गए। परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।