
जालौन/झांसी। कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक डंपर चालक धर्मेंद्र राजपूत को ट्रक के अंदर रक्त रंजीत अवस्था में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने उसे तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। प्राथमिक आशंका है कि उसे बंदूक की गोली लगी है, हालांकि घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।
घायल चालक धर्मेंद्र राजपूत चिरगांव थाना क्षेत्र के कारगुवा गांव का निवासी है और संगोली कंपनी का डंपर चलाता है। परिजनों के अनुसार, धर्मेंद्र शुक्रवार रात एक साथी के साथ खाली डंपर लेकर झांसी आ रहा था। देर रात एट थाना क्षेत्र में उसके साथी ने धर्मेंद्र के पिता को फोन कर बताया कि धर्मेंद्र को गोली मार दी गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में पड़े धर्मेंद्र को ट्रक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। धर्मेंद्र के शरीर पर अत्यधिक खून था, जिससे गोली लगने की आशंका जताई जा रही है।
घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है और न ही पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी हुआ है। एट थाना प्रभारी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका सरकारी नंबर रिसीव नहीं हुआ।
स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों और ग्रामीणों ने मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।