भटनी-भाटपाररानी मार्ग पर ट्रक धंसा, सड़क धंसने से लोगों में आक्रोश

भटनी, देवरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के भटनी से भाटपाररानी मार्ग पर बुधवार की शाम एक बड़ा हादसा टल गया। तेंदुआ गांव से लगभग सौ मीटर पश्चिम सड़क अचानक धंस जाने से एक ट्रक फंस गया। सौभाग्य से चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन इस घटना ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक भाटपाररानी की ओर से भटनी आ रहा था, तभी अचानक सड़क का हिस्सा धंस गया और ट्रक का अगला हिस्सा गड्ढे में जा धंसा। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई और अन्य वाहनों को रुकना पड़ा।

ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क भाजपा सरकार के कार्यकाल में कुछ वर्ष पूर्व ही बनाई गई थी, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता बेहद खराब रही। कुछ ही वर्षों में सड़क का धंस जाना निर्माण एजेंसी की लापरवाही को उजागर करता है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और दरारें बनने लगी हैं, जिससे वर्षा के मौसम में हालात और बिगड़ जाते हैं।

लोगों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से घटना की तत्काल जांच, दोषियों पर कार्रवाई, और सड़क की मरम्मत कर आवागमन को सुचारू बनाने की मांग की है। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।