
राजापाकड़/कुशीनगर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तुर्कपट्टी बाजार में विगत डेढ़ दशक से आयोजित हो रहा डोल मेला इस बार भी सकुशल एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। शनिवार देर रात अखाड़ों में विधिवत पूजन-अर्चन के बाद प्रतिमाओं के कपाट खोले गए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।
दर्जनों पंडालों में स्थापित भव्य प्रतिमाएं श्रद्धालुओं और मेलार्थियों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। मध्यरात्रि में कृष्ण जन्म के साथ ही पूरा क्षेत्र जयकारों से गूंज उठा। रविवार को दो दर्जन से अधिक गाँवों के लोग मेले में उमड़े और जमकर खरीदारी व मनोरंजन का आनंद लिया।
गुप्तकालीन सूर्यमंदिर परिसर में आयोजित दंगल विशेष आकर्षण रहा, जिसका शुभारंभ कामेश्वर शाही ने किया। इसमें दो दर्जन पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।
मेले की व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ लगातार सक्रिय रहे। वहीं, स्थानीय गणमान्यजन और अखाड़ा समितियों ने भी व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।