नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बरेली निवासी साजिद और वाजिद के तौर पर हुई है। दोनों आरोपी चचेरे भाई हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों को दिल्ली के गाजीपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपियों के पास से 1 किलो हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए है।
5 साल से हेरोइन की तस्करी में शामिल थे आरोपी
बता दें कि दोनों आरोपी रॉ मटेरियल से ड्रग्स बनाने में माहिर थे। इनके पास से ड्रग्स बनाने के बर्तन और गैस सिलेंडर भी बरामद किए गए हैं। पुलिस की पूछताछ से पता चला कि आरोपी करीब 5 साल से ड्रग्स के धंधे से जुड़े थे। उन्होंने ड्रग्स के व्यापार को एक पेडरल के रूप में शुरू किया था लेकिन जल्द ही वह ड्रग्स के बड़े सप्लायरों में शामिल हो गए।
जल्द अमीर बनना चाहते थे आरोपी
क्राइम ब्रांच के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि साजिद और वाजिद ने ड्रग्स के व्यापार को एक पेडरल के रूप में शुरू किया था। लेकिन कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की चाह में आरोपी अपराध की सीढ़ी चढ़ते गए। जिसके बाद दोनों ने बरेली और दिल्ली में ड्रग्स बनाना और बेचना शुरू कर दिया। पुलिस ड्रग्स सप्लायर से जुड़े लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। फिलहाल साजिद और वाजिद से पूछताछ जारी है।