जाने क्या हैं टाइमिंग
नई दिल्ली। आज से इंडिगो एयरलाइन्स की दो नई फ्लाइट शुरू की जा रही है। ये दरभंगा एयरपोर्ट से हैदराबाद और कोलकाता के लिए शुरू हो रही है। दोपहर 12.15 बजे पहली फ्लाइट हैदराबाद से दरभंगा लैंड करेगी। यह फ्लाइट आधा घंटा रुकने के बाद 12.45 बजे हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेगी। दूसरी फ्लाइट कोलकाता से दोपहर बाद 2.25 बजे दरभंगा लैंड करेगी और 02.55 बजे यह कोलकाता के लिए रवाना होगी।
यात्रियों में उत्साह दिखाई दे रहा
बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग मंत्री संजय कुमार झा ने ट्विट किया, “इंडिगो एयरलाइंस का मिथिला में स्वागत है। हमें खुशी है कि आज(पांच जुलाई) से इंडिगो की सेवा भी प्रतिदिन कोलकाता और हैदराबाद से दरभंगा एयरपोर्ट के लिए शुरू हो रही है। आज इसकी उद्घाटन उड़ान से कोलकाता से दरभंगा पहुंच रहा हूं”। बता दे कि नई फ्लाइट शुरू होने के चलते यात्रियों में उत्साह देखने को मिल रही है।
समुचित विकास हो सकेगा
नगर विधायक संजय सरावगी के द्वारा कहा गया कि आने वाले समय में कई और भी कंपनियों की तरफ से भी दरभंगा से हवाई सेवा शुरू की जाएगी। वायुसेना ने जो एनओसी दिये है उसके बाद दरभंगा एयरपोर्ट का समुचित विकास हो सकेगा।