लखनऊ। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दो सदस्यों द्वारा आतंकी हमले की साजिश को यूपी एसटीएफ ने एक बार फिर नाकाम कर दिया है। इसके दो सदस्यों को भी राजधानी के गुडंबा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में हैवी एक्सप्लोसिव भी बरामद किया गया।
यूपी में लगातार पीएफआई के संगठन आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे, और वह बसंत पंचमी के आसपास किसी हिंदूवादी संगठन के नेताओं पर या व उनके कार्यक्रमों में बड़ी आतंकी घटना करने की फिराक में थे। इसका खुलासा मंगलवार को यूपी पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यह महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए किया।
उन्होंने कहा कि पीएफआई के पूरे देश में एक साथ कई जगहों पर आतंकी हमले की साजिश को वक्त रहते रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि पीएफआई मिलिट्री कमांडर बदरुद्दीन व उसके साथी फिरोज खान को राजधानी के थाना गुडंबा स्थित कुकरैल इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 16 एक्सप्लोसिव डिवाइस भी बरामद किया गया है एक 32 बोर का तमंचा और सात कारतूस समेत आधार कार्ड पैन कार्ड डीएल कई एटीएम कार्ड व 12 रेलवे के टिकट भी बरामद हुए हैं।