पुलिस बोली, सिलेंडर धमाके की मिली सूचना, पड़ोसी बोले, अरसे से था आतिशबाज़ी का अवैध कारोबार
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के थाना वजीरगंज के गाँव टिकरी के निकट ठठेरनपुरवा में बीती रात एक घर में अचानक हुए भीषण विस्फोट में 3 महिलाओं समेत 8 लोगों की जान चली गई। जबकि, करीब आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से ज़ख्मी हो गए। धमाका इतनी जोर था कि आस-पड़ोस के घर भी हिल गए। लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पर आईजी, एसपी, एएसपी, सीओ समेत तीन थानों की पुलिस पहुँच गई।
फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा। जबकि, घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहाँ, जख्मियों का उपचार प्रचलित है। मौका-ए-वारदात पर पहुंचे आईजी ने पुलिस अधीक्षक को जांच के बाबत जरूरी दिशा निर्देश दिया। पुलिस के अनुसार, घटना का कारण सिलेंडर का फटना था। लेकिन, पुलिस के साथ मौके पर आई फोरेंसिक टीम का जांच करना कुछ और ही इशारा कर रहा है।
तो हादसा कुछ यूं हुआ…
वजीरगंज थाना के टिकरी बाजार से सटे गाँव में बीती रात करीब 10:30 बजे मनिहार बिरादरी के एक घर में, जोकि अवैध रूप से आतिशबाजी तैयार करते थे, अचानक ज़ोरदार धमाका हुआ और दो मंजिला मकान के परखच्चे उड़ गए। ज़मीदोज़ मकान के मलबे के नीचे 3 महिलाओं समेत 8 लोग दबकर मर गए। करीब आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे में गुमशुदा एक किशोर का शव मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जिसे जेसीबी की मदद से खोजा जा रहा है।
हादसे में इनकी हुई मौत, ये हुए ज़ख्मी
विस्फोट में 10 वर्षीय बच्ची नूरीशमा पुत्री निसार समेत उसकी माँ शहरूंनिशा 38, रन्नो पत्नी मोहम्मद आरिफ 35, निसार अहमद पुत्र नूरूल हसन 40, शमशाद 25, शाहबाज 14, रिहान मोहम्मद आरिफ 6 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई।
नूरूल हसन पुत्र नसीहत दीन 65, इरशाद पुत्र नूरूल 30, सिब्बो पत्नी इरशाद 32, शोयेब पुत्र आरिफ, मोहम्मद ज़ैद पुत्र निसार आदि गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जिला चिकित्सालय पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दो मंजिला भवन एक बार में मलबा बन गया। जिसमें 14 वर्षीय शाहबाज का शव पहली मंजिल के ऊपर मलबे के नीचे दबा मिला।
सेना में है परिवार का एक सदस्य
इस भीषण दुर्घटना में एक भरा-पूरा परिवार खत्म हो गया। जिसके चलते बाकी परिजनों व रिश्तेदारों समेत गाँव व इलाके में कोहराम मचा हुआ है। अपनों के जाने से ग़मज़दा लोगों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। चारो तरफ दर्द का माहौल है। इस परिवार का एक युवक शहजाद भारतीय सेना मे ग्वालियर में तैनात है ,जो संभवतः गुरूवार को गाँव पहुंचेगा।
डीएम बोले, मदद होगी मुहैय्या
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सान्त्वना देते हुये जरूरी मदद मुहैया कराने के निर्देश दिये।