सुरक्षाबलों ने चलाया घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सोपोर के नाथीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। प्राप्त सूचना के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के जवानों के एक संयुक्त दल ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।
आतंकियों ने शुरू कर दी गोलीबारी
इसके बाद यह खोज अभियान मुठभेड़ में तब तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आंतकवादी मार गिराए। मारे गये आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
घेर लिया गया विदेशी आतंकी
आतंकियों के मारे जाने से पहले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा था कि दो पार्षदों और एक पुलिस कर्मी की हत्या में शामिल एक विदेशी आतंकवादी मुठभेड़ में घेर लिया गया है।
तलाशी अभियान जारी
इस आतंकवादी मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में अभी और आतंकियों के छिपे होने की संभावना है, जिसके चलते सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान फिलहाल जारी रखा गया है।