जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर तोड़ा और गोलीबारी की. वहीं, शोपियां में जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने नरवाल चेक प्वाइंट से श्रीनगर जाते समय दो आतंकियों को पकड़ा है. गिरफ्तार आतंकियों में रईस अहमद डार और सबजार अहमद शेख (Subzar Ahmad Sheikh) शामिल हैं. दोनों आतंकियों को शुक्रवार की शाम नरवाल बाईपास से हथियारों के साथ उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे एक कार से श्रीनगर जा रहे थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक काजीगंड के चुरठ का निवासी रईस और कुलगाम के अश्मुजी का निवासी सबजार आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) से जुड़े थे. दोनों को स्थानीय पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने इंटरसेप्ट कर बाईपास से गिरफ्तार कर लिया. जम्मू कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों के मूवमेंट की खुफिया जानकारी के आधार पर एसओजी ने चेक प्वाइंट बनाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक वाहनों की जांच के दौरान एक कार के सवार कार लेकर चेक प्वाइंट से भागने की कोशिश करने लगे. शक होने पर एसओजी की टीम ने उनका पीछा कर कार में सवार दो व्यक्तियों को बैग के साथ पकड़ लिया. बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमें से एक एके असॉल्ट राइफल, दो मैग्जीन और 60 राउंड के साथ ही दो मैग्जीन और 15 राउंड समेत एक पिस्टल बरामद हुई.
दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जाता है कि पकड़े गए आतंकी डार के खिलाफ चार केस दर्ज हैं. गौरतलब है कि टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा का ही शैडो ग्रुप है. वहीं, दूसरी तरफ शुक्रवार की रात ही पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सीजफायर तोड़ते हुए फायरिंग भी की. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी से भारतीय सीमा में किसी नुकसान की खबर नहीं है.
दो आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया है कि शोपियां में एक ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया है. डीजीपी ने कहा है कि बीती रात जानकारी के आधार पर ऑपरेशन की शुरुआत की गई थी. इस ऑपरेशन में सेना के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में दो आतंकियों को आज मार गिराया गया. दोनों ही आतंकी अल बद्र से जुड़े बताए जाते हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
हीरानगर सेक्टर में हुई फायरिंग
पाकिस्तानी सेना ने हीरानगर सेक्टर के सतपाल बॉर्डर आउटपोस्ट इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी फायरिंग की. पाकिस्तानी सेना की फायरिंग से भारतीय क्षेत्र में किसी नुकसान की खबर नहीं है. पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार की रात करीब 9.35 बजे फायरिंग शुरू की. दोनों तरफ से फायरिंग 2.35 बजे तक जारी रही. सीजफायर उल्लंघन की यह घटना पुंछ जिले के दलहान इलाके में सीजफायर की उस घटना के एक दिन बाद हुई, जिसमें भारतीय सेना के दो पोर्टर्स घायल हो गए थे. घायलों में अल्ताफ हुसैन और मोहम्मद जैफ हैं.
अल्ताफ और जैफ, दोनों ही नूरकोटे गांव के निवासी बताए जाते हैं. ये दोनों फॉरवर्ड पोस्ट की ओर जा रहे थे कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से सरहद पर की जा रही फायरिंग से घायल हो गए.