हिंदुत्व को किसी बाहरी से नहीं, बल्कि नए हिंदुओं से ख़तरा
नई दिल्ली। कभी भाजपा के साथ तालमेल बिठाने वाली शिवसेना महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस पार्टी के साथ सरकार बनाने के बाद से ही केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हमलावर रही है। शायद यही वजह है कि बीते शुक्रवार को विजयादशमी के मौके पर शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में केंद्र सरकार पर लगातार वार किया। ठाकरे ने अपने बयान में भाजपा को आर्यन ड्रग्स केस, लखीमपुर खीरी, समेत अन्य मुद्दों पर घेरा। आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर मुखर रूप से कहा कि- ‘हिंदुत्व किसी बाहरी से नहीं बल्कि नए हिंदुओं से धोखे में है। जिन्होंने सत्ता में आने के लिए हिंदुत्व की सीढ़ी का इस्तेमाल किया है।’
आर्यन ड्रग्स केस पर बोले उद्धव
ड्रग्स केस पर भी सीएम ने केंद्र पर हमला बोला, ”केंद्र में बैठे लोग आज सत्ता के नशे में हैं। इस नशे में वो दूसरे के घरों को बर्बाद करने पर तुले हैं। मुंद्रा अडानी पोर्ट की जांच करो ये कोर्ट ने कहा है। हमारी पुलिस ने 150 करोड़ नशीले पदार्थ पकड़े हैं। एक सेलेब्रिटी को पकड़कर ढोल पीटने का काम हमारी पुलिस नहीं करती।”
सरकार गिराने की दी चुनौती
ठाकरे ने चुनौती देते हुए कहा कि हमारी सरकार के अगले महीने 2 साल पूरे होने वाले हैं, अगर हिम्मत है तो इसे गिराकर दिखाओ। महाराष्ट्र सीएम ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी को हराने के लिए ममता बनर्जी को बधाई दी। उद्धव ने कहा कि ममता ने जो हिम्मत दिखाई है, वो वक्त आने पर हमें भी दिखाना पड़ेगा। ‘हर हर महादेव’ क्या होता हैं, ये एक बार फिर दिल्ली के तख्त को दिखाना पड़ेगा।